जानिए शेयर बाजार में आज तेजी की क्या 3 अहम वजह रही?
कॉरपोरेट टैक्स के जरिए 1.45 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने के बाद सरकार इकोनॉमी और इनवेस्टर सेंटीमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई दूसरे कदम उठाने वाली है:- शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई। सेंसेक्स एकबार फिर 39,000 का लेवल छूने में कामयाब रहा। दोपहर 1.42 पर सेंसेक्स 547.59 अंक यानी 1.42 फीसदी बढ़कर 39,141.11 लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 167.40 अंक यानी 1.46 फीसदी बढ़कर 11,607.60 पर ट्रेड कर रहा है। इससे एक दिन पहले यानी 25 सितंबर को शेयर बाजार में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। BSE पर हर दो शेयरों की गिरावट पर 5 शेयरों में तेजी आई है। रिफॉर्म्स की संभावनाएं निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.6 फीसदी की तेजी आ चुकी है। BNP पारिबा के शेयरखान के कैपिटल मार्केट स्ट्रैटजी एंड इनवेस्टमेंट्स के हेड और सीनिय वीपी गौरव दुआ ने कहा, हम यह मानकर चल रहे हैं कि हालिया नीतिगत फैसला शेयर बाजार के लिए बेहतर है। इसका असर मंथली डेरिवेटिव सेटलमेंट के बाद दिखेगा। इसके साथ ही अगले हफ्ते RBI पॉलिसी रिव्यू करने वाला है। बाजार की तेजी के अहम कारण ये हैं- कॉरपो...